घर के बाहर टहल रही थी नाबालिकः दो युवकों ने बहला फुसलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो युवक गिरफ्तार
सक्ती जिले मे 15 वर्षीय नाबालिक से सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश मे आया है। मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक घर के बाहर मे टहल रही थी, उसी समय दो युवकों ने नाबालिक को तालाब के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक 13 मई की रात 9:30 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। उसी समय दो युवक बाइक मे वहां पहुंचे। दोनों युवक नाबालिक को बहला फुसलाकर बाइक मे बैठा कर बंधवा तालाब ले गए। गाड़ी को वहां पर रोककर दोनों युवकों ने नाबालिक के साथ जबरदस्ती सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। उसके बाद दोनों युवक वहां से भाग गए।
पीड़ित नाबालिक जैसे तैसे अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। नाबालिक के परिजनों ने मामले की शिकायत सक्ती- थाने मे दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सक्ती के वार्ड नं 11 निवासी युवराज साहू पिता स्व. रघुनंदन साहू (23) और वार्ड नं 14 निवासी रविन्द्र बरेठ पिता स्व. सुरेश कुमार बरेठ (22) को आज गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने 376 D और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया की दो युवकों के द्वारा 15 वर्षीय नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म करने की शिकायत मिली थी। दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।