पंजाब

10 वर्षीय बच्चे ने बैंक से उड़ाए 35 लाख रुपए: SBI की मेन ब्रांच में ATM में डालने के लिए बैग में रखा था कैश

पटियाला। पंजाब के पटियाला में बुधवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पटियाला मेन शाखा से 10-15 साल का एक बच्चा 35 लाख रुपए से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गया। लाखों रुपए की यह राशि बैंक के बाहर लगे ATM में डालने के लिए रखी थी। बैग गायब मिलने पर बैंक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैंक में लगे सीसीटीवी चैक किए गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।

साढ़े 11 बजे की घटना

सूचना मिलते ही SP सिटी वजीर सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद एसपी ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब एक नाबालिग बालक बैंक में आया था और यहां से 35 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इससे पहले उसने 15-20 मिनट तक बैंक में रेकी की। जैसे ही मौका मिला, बैग लेकर फुर्र हो गया।

रेकी के बाद उड़ाया बैग

SBI में जिस तरह से वारदात की गई है, वह एक सोची समझी साजिश थी। बच्चा भी किसी कुख्यात चोर गिरोह का सदस्य लग रहा है। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है और रुपए का बैग लेकर निकले नाबालिग की तलाश की जा रही है। बताया गया कि बच्चा बैंक में अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ 25 साल का एक दूसरा युवक भी दिखाई दे रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं। फिलहाल रुपए लेकर भागे बालक का पता नहीं लगा है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button