बिलासपुर

रेलवे के 138 कर्मचारियों ने सीखा आग लगी तो कैसे बुझानी है

बिलासपुर। रेल मंडल के 138 कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे करना है इस पर पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर आरपीएफ ने परसदा स्थित प्रशिक्षण के साथ समन्वय स्थापित कर किया। प्रशिक्षण में दक्ष कर्मचारी अचानक आग लगने पर उसे काबू कर सकते हैं।

अभी फायर सीजन चल रहा है। इस स्थिति में कब आग लगने की घटना हो जाए इसकी आशंका रहती है। जिसे देखते हुए कर्मचारियों को अग्निशमन व आपातकालीन सेवाएं के लिए प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया।

इसमें आरपीएफ, टीटीई, रेलवे गार्ड और अन्य रेल कर्मचारी जो रेलवे के पहले पायदान के कर्मचारी होते हैं। उन्हें शामिल किया गया। इस आयोजन की शुरुआत पांच अप्रैल को शुरू हुआ और नौ अप्रैल को इसका समापन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को क्लास लेकर और डेमो के माध्यम से जानकारियां दी। इस दौरान उन्हें बताया गया कि यदि किसी गैस सिलेंडर में आग लग जाती है तब उस स्थिति में आग को कैसे नियंत्रित करना है।

इस दौरान आग लगाकर बुझाने का तरीका बताया गया। गैस सिलेंडर के साथ- साथ कई तरह से आग लगने की घटना का डेमो किया गया। इसके बाद पहले प्रशिक्षकों ने बुझाया। इसे बाद बारी- बारी कर्मचारियों को बुलाकर उनसे आग बुझवाए गए। मालूम हो कि ट्रेन, स्टेशन और कार्यालयों में अग्निशमन यंत्र रखा होता है। पर कई बार ऐसा हुआ है कि आग लगने के बाद मौजूद अधिकारी व कर्मचारी दोनों भीड़ के साथ भागने लगते हैं। ऐसा जानकारी के अभाव में होता है। इस तरह की परिस्थिति न आए और मौजूद कर्मचारी ही यंत्र के जरिए आग पर काबू कर ले। इसीलिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *