नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 19 निशानेबाजों का हुआ चयन

रायपुर। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुई ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के निशानेबाजों ने सफलता का शानदार परचम लहराया है। राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालिफायड 44 निशानेबाजों में से 19 ने आसनसोल में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया और नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जगह बनाई। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के तहत रायफल प्रतियोगिता भोपाल और पिस्टल प्रतियोगिता दिल्ली के करनी सिंह फायरिंग रेंज में होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य रायफल एसोसिएशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 11 से 14 मार्च तक चली ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियन के प्रत्येक इवेंट में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं का दबदबा रहा। ये निशानेबाज छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन और नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जेएसपीएल के संयुक्त तत्वावधान में 26 फरवरी से छह मार्च तक छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल- चौथी बटालियन के माना स्थित फायरिंग में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में सफल हुए थे।

इसके बाद ये निशानेबाज ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आसनसोल गए थे। इसके लिए कोचिंग एवं समन्वय दुर्गेश कुमार कर रहे हैं। जिन 19 निशानेबाजों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह मिली है, उनमें प्रिया राजे सिंह एयर पिस्टल, हरमन सिंह सैंडो एयर पिस्टल-स्पोर्ट्स पिस्टल व स्टैंडर्ड पिस्टल, शिवम चौधरी एयर रायफल, सुनिश्का कुमार एयर रायफल, कुशाग्रदेव सिंह परिहार एयर रायफल, स्नेहा एयर पिस्टल, चेतन प्रकाश नरेली एयर रायफल, आयुष दीक्षित एयर रायफल, चंचल साहू एयर रायफल, कृष्ण कश्यप एयर रायफल, हूमा यूनुस एयर रायफल, रैहान सिद्दीकी एयर रायफल, सादिया यूनुस एयर पिस्टल, मानस कनोजे एयर रायफल, कायनात शरीफ एयर रायफल, अद्विका सहाय एयर रायफल, संकेत समुअल .22 फ्री रायफल, मोनिका शर्मा .22 स्पोर्ट्स रायफल और रिया गौतम एयर पिस्टल में सफल घोषित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *