रायपुर। तिल्दा में घर के सामने खड़ी तीन कारों को आग हवाले कर दिया गया। विक्षिप्त युवक पर आग लगाने का आरोप है। तीनों कार आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
उधर मध्यप्रदेश के बड़वानी में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन कुएं में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए।
बताया जा रहा है वाहन महाराष्ट्र के शिरपुर मजदूरों को लेकर आ रहा था। इंद्रपुर गांव के पास हादसा हो गया।
घायलों को राजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है।