दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर महिला नक्सली पांडे कवासी ने दंतेवाड़ा स्थित पुलिस लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 20 वर्षीय कवासी सीएनम सदस्य ने सरेंडर किया था. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं पाई है. घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
इसे भी पढ़े: मंगल ग्रह पर लैंड हुआ रोवर…नासा ने दुनिया को दिखाया पहला वीडियो…देखें अद्भुत नजारा
महिला नक्सली पांडे कवासी ने 19 फरवरी को 5 इनामी नक्सलियों के साथ सरेंडर कर मुख्यधारा में लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण की थी. पुलिस लाइन कारली में देर शाम नहाने गई पांडे कवासी ने दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी ने करते हुए कहा है मृतिका के परिजन पहुंच गए है. किन कारणों से सुसाइड की है, फिलहाल पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े: 20 वर्षीय आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने पुलिस लाइन में फांसी लगाकर की आत्महत्या