छत्तीसगढ़

21 नग नशीली कफ सिरप जब्त…तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। आज कोतवाली पुलिस ने नशीली कप सिरप के साथ दो युवक को गिरफ्तार करने की सफलता पाई है। पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिली कि कुछ युवकों के द्वारा राजपुर से नशीली कफ सीरप को लेकर अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के पास नहर के रास्ते मे कफ सिरप बिक्री की जाती है। बीती रात कोतवाली पुलिस ने महामाया मंदिर के पास नहर के रास्ते मे बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली कफ सिरप जब्त कर थाने ले आई है।

यह भी पढ़े: ज्यादा सीरियल देखने से हो सकता है तलाक…किसी और पर आ सकता है पार्टनर दिल

गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी बलरामपुर जिले के बरियो के निवासी है। दोनों युवक कफ सिरप की एक शीशी दो सौ से तीन सौ रुपए तक बिक्री करते थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 21 नग कफ सिरप व घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ मे अब आबकारी अमले को मिलेंगे आधुनिक हथियार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *