छत्तीसगढ़ मे ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार: पंजाब से लेकर आए थे…ग्राहक तलाश रहे थे तस्कर…मगर दबोच लिए गए…50 हजार का माल जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शहर में ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। मगर इस बात की जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ये माल पंजाब से लेकर आए थे। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में ब्राउन शुगर लेकर पहुंच हुए हैं। वो किसी कार में सवार होकर ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि ये लोग जी ई रोड स्थित नालंदा परिसर के पास खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और इन्हें पकड़ लिया गया है।
इनकी तलाश लेने पर पुलिस को 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रूपिन्दर सिंह, प्रदीप सिंह और बलराज सिंह बताया है। तीनों रायपुर के ही रहने वाले हैं। तीनों लंबे समय से इस काम में लगे हुए थे। आखिरकार पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है। पुलिस ने इनसे कुल 50 हजार का माल जब्त किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर ये पंजाब से लेकर आए थे।