बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित होटल पैट्रिसियंश में छापा मारकर पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहां से पुलिस ने 4.5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में 30 फीसद तक सस्ती होगी विदेशी शराब…इस साल बंद नहीं होगी कोई दुकान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पैट्रिसियंश होटल में मंगलवार को जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद SP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल SP उमेश कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर छापा मारा गया।
इस दौरान मौके से पुलिस ने चांपा निवासी प्रमोद अग्रवाल व सतीश अग्रवाल, बिल्हा निवासी मनीष अग्रवाल व योगेश अग्रवाल और बगीचा निवासी विवेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। वहां से 4.55 लाख रुपए और ताश की पत्ते जब्त किए हैं।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: महुआ से शराब नहीं…अब बनेगा लड्डू और चाकलेट