भारत

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA सहित अन्य भुगतान के लिए लिया गया अहम फैसला…जानिए

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है, इन फैसलों का असर अब कर्मचारियों की जेब पर ही नहीं बल्कि कामकाज भी पड़ रहा है।

कर्मचारियों के लिए किए गए फैसलों में सबसे पहले लंबित डीए के भुगतान को लेकर किया गया है, जिसके तहत डीए की तीन लंबित किस्त जल्द ही जारी की जाएंगी। बता दें कि हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के डीए का जल्द ही भुगतान करने का ऐलान किया था।

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारियों का डीए का 1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021 तीन किस्त लंबित है। कर्मचारियों की लंबित किस्त के भुगतान के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में बैठक बुलाई जा सकती है।

वहीं, सरकार ने लीव ट्रैवल कंसेशन स्पेशल कैश पैकेज स्कीम की डेडलाइन बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों के काम के घंटे और फिजिकल अटेंडेंस को लेकर नई गाइडलाइन जारी में कहा गया है कि अवर सचिव और इससे नीचे स्तर के 50 फीसदी कर्मियों को ही दफ्तर में उपस्थित होना होगा। अधिकारियों के कामकाजी घंटे क्रमश: सुबह 9 से 5.30 बजे, 9.30 से 6 बजे और सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *