सक्ती। थाना सक्ती क्षेत्रान्तर्गत 23 फरवरी मंगलवार की शाम को दो सटोरिए कन्हैया उर्फ लाला बरेठ पिता भागवत बरेठ 35 वर्ष सा.बैगापारा सक्ती से 540 रुपये नगद एवं चतुर लहरे पिता गणेश राम लहरे 25 वर्ष सा.डोंगिया थाना सक्ति से 350 रुपये नगद के साथ दोनों व्यक्ति से सट्टा पट्टी जप्ती की गई।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कारवाही करते हुए पृथक से 151 जाफौ. की कार्रवाई की गई है।