बाटनिकल गार्डन में जल्द बनेगा कैक्टस पार्क: इसमें देशभर में पाई जाने वाली प्रजातियां शामिल होंगी…साढ़े चार एकड़ में बनाया जाएगा यह पार्क
रायपुर। नवा रायपुर के जंगल सफारी स्थित बाटनिकल गार्डन में जल्द ही कैक्टस की बेशुमार प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां कैक्टस पार्क बनाया जा रहा है। इसमें देशभर में पाई जाने वाली प्रजातियां शामिल होंगी। अभी खुले में उगने वाले कैक्टस लगाए जाएंगे। इसके बाद पॉली हाउस और ग्रीन हाउस में उगने वाले कैक्टस भी लगाए जाएंगे। यह पार्क साढ़े चार एकड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए दो टीलों का चयन किया गया है।
टीलों में लगेंगे पौधे
छत्तीसगढ़ बायोडायवर्सिटी बोर्ड के सदस्य सचिव अरुण पांडे ने बताया कि कैक्टस जिन छोटे-छोटे टीलों में लगाए जाने हैं, अभी उनकी साफ सफाई चल रही है क्योंकि वहां गैर जरूरी झाड़ियां हैं। गड्ढे भरे जा रहे हैं और ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल किया जा रहा है।
10 एकड़ में बांस लगेंगे
कैक्टस पार्क के अलावा यहां बांस, फाइकस और पाम प्रजाति के पेड़ों के भी अलग-अलग खंड बनाए जाएंगे। 10 एकड़ में बांस का जंगल लगाया जाएगा। 60 प्रजाति के बांस केरल की वायनाड नर्सरी से लाई जा चुकी है। इनमें असम, मेघालय, त्रिपुरा से लाई गई प्रजातियां शामिल हैं।
5 एकड़ में फाइकस
5 एकड़ जमीन में 50 तरह के फाइकस भी लगेंगे। इनमें नीम, पीपल, बरगद, डूमर आदि शामिल हैं। इसके अलावा सल्फी, खजूर, नारियल, ताड़, छीन और कुछ विदेशी प्रजातियां शामिल हैं। इन्हें बारिश में लगाया जाएगा। तालाब में बोटिंग की भी होगी।