
छत्तीसगढ़दुर्गराजनांदगांव
गैस सामान और मॉड्यूलर किचन की दुकान में लगी आग…इधर राजनांदगांव में भी आग से मची अफरा-तफरी
राजनांदगांव, भिलाई। बीती रात राजनांदगांव और भिलाई में आगजनी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। भिलाई के पावर हाउस छावनी थाना क्षेत्र में गैस के सामान और मॉड्यूलर किचन के दुकान में लग गई।
इसे भी पढ़े: Cowin 2.0 App: कोविन ऐप का नया वर्जन होगा लांच…ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
आग की चपेट में आने से कपड़ा और होजियारी दुकान भी जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
इसे भी पढ़े: देश में कोरोना को लेकर बड़ी चेतावनी: तीसरी लहर आई तो वह होगी अधिक खतरनाक…जानिये क्यों कहा CSIR ने ऐसा
इधर राजनांदगांव में बांस टाल में अचानक आग भड़क गई। सुंदरा में डेंटल कालेज के पास स्थित बांस टाल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।