भिलाई

छत्तीसगढ़ में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल: मस्जिद के पास शस्त्र लिए बजरंगियों की रैली पहुंचते ही की गई फूलों की वर्षा

भिलाई। भिलाई शहर में ईद और शस्त्र पूजन कार्यक्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। सुपेला गदा चौक के पास सैकड़ों की संख्या में शस्त्र लिए बजरंगियों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली। जैसे ही शोभा यात्रा मस्जिद के सामने निकली तो मुस्लिमों ने बजरंगियों के ऊपर फूलों की वर्षा करने लगे। इस दौरान बजरंगियों ने भी मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी।

अक्सर यह देखने में आता है कि जिस दिन हिंदू और मुस्लिम त्यौहार एक दिन होते हैं तो जिला और पुलिस प्रशासन के सामने शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती होती है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक बुलाई जाती है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होती है। इसके बाद भी कई जगह पर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है।

इस बार भिलाईयंस ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए उदाहरण बन गया। सुपेला मस्जिद के सामने से जैसे ही डीजे की धुन में नाचते हुए हाथों में हथियार लिए बजरंगी निकले तो बड़ी संख्या में मुस्लिम रोड पर आ गए। उनके हाथों में फूल थे। वे बजरंगियों के ऊपर फूलों की वर्षा करने लगे।

विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

बजरंग दल विभाग के संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में सबसे पहले सुपेला घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में भव्य शस्त्र पूजन किया गया। यहां सैकड़ों की संख्या में बजरंगी इकट्ठा हुए। यहां से श्रीराम जी की झांकियों से सुसज्जित विशाल शोभायात्रा डीजे की धुन में निकली। यह शोभा यात्रा घड़ी चौक हनुमान मंदिर से संडे मार्केट होकर गदा चौक फिर इंदिरा मार्केट से रावण भाठा होते हुए घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में समाप्त हुई।

बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल

एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक ने आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न होने देने के निर्देश दिए थे। इसके लिए पूरे सुपेला एरिया में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके साथ ही शहर के अन्य जगहों पर जहां से मुस्लिमों का जुलूस निकला वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button