महासमुंद

बैग में 41 लाख 80 हजार रूपए की नगदी ले जा रहा था युवक…बस चैकिंग के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में

महासमुंद। बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बंलागीर ओडिशा से रायपुर जा रही बस को चेक किया तो एक युवक के बैग से 41 लाख 80 हजार रु नगदी मिले हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो 22 वर्षीय युवक ने अपना नाम नीतिश दास  निवासी बलांगीर ओडिशा बताया है।

यह भी पढ़े: रायपुर के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा अटकी

पुलिस ने जब रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे तो युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे 41 लाख 80 हजार रु जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़े: बेरहम मां की करतूत…3 साल की बच्ची को शराब के नशे मे बेरहमी से पीटा

युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा के सराफा दुकान से पैसे लेकर रायपुर जा रहा था, जिसे रायपुर के एक सराफा दुकानदार को देना था और वहां से आभूषण लेकर आना था। बहरहाल पुलिस ने युवक से 500-500 रु के 83 बंडल एवं 100-100 रु के 3 बंडल कुल 41,80000 रु जब्त किएए हैं, पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का ट्वीट: कोवैक्सीन लगाने की अनुमति देने किया जा रहा विचार…मैं योग्य होता हूं तो लगवाऊंगा कोवैक्सीन का टीका

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button