महासमुंद

पीतल को सोना बताकर 5 लाख 70 हजार रुपए मे बेचने व ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली: पीतल के गुंबद को सोने की पॉलिश चढ़ा कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक शख्स को पीतल को सोने का गुंबद बताकर 5 लाख 70 हजार की ठगी की।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 6 IAS अफसर बने सचिव…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के मस्जिद रोड निवासी दीपक कुमार बर्तन बेचने का कार्य करता है। दो आरोपी जीतू सूर्यवंशी और चेतन लसार ने साढ़े पांच लाख से ज्यादा में गुंबद का सौदा कर दीपक के साथ ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित दीपक ने ठगे जाने की पुलिस में शिकायत दर्ज की।

इसे भी पढ़े: 6 पुलिसकर्मियों को सुपर इन्वेस्टिगेटर और 51 को इंद्रधनुष सम्मान…DGP अवस्थी ने किया सम्मानित

एसपी के निर्देश पर सरायपाली TI वीणा यादव ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस काम के लिए पुलिस टीम की काफी सराहना हो रही है। वहीं पुलिस ने लोगों को इस तरह की ठगी से बचने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़े: सस्ते डेटा और फोन के बाद Jio ला रहा है कम कीमत वाले JioBook लैपटॉप…जानिए खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *