
स्टार इंडिया के चैनलों का अवैध व एनालॉग मोड़ पर किया प्रसारण…आरोपी केबल मालिक गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। मालखरौदा थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के पे चैनल का प्रसारण करने वाले केबल ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑपरेटर के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के सेटअप बॉक्स, मॉड्यूलेटर, ऑप्टिकलनॉड आदि बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार इंडिया ब्लूआइकन इंवेस्टीगेशन सर्विस के फिल्ड आफिसर दिनेश कुमार पिता सुरेश कुमार निवासी खांडा खेडी जिला हिसार (हरियाणा) के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मालखरौदा के खुराना केवल नेटवर्क के मालिक श्याम लाल खुराना द्वारा लोकल केबल ऑपरेटर और मल्टी सिस्टम आपरेटर स्टार इंडिया के चैनलों को अवैध एवं एनालाग मोड पर स्टार गोल्ड, स्टार उत्सव, स्टार भारत, स्टार प्लस का प्रसारण किया जा रहा है।
प्रार्थी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केबल ऑपरेटर श्याम लाल खुराना के घर दबिर दी तो विभिन्न प्रकार के चैनल संचालित हो रहे थे। पुलिस ने आरोपी के घर से निम्नलिखित सामग्री जब्त की –
- स्पेक कंपनी का सिल्वर कलर का मॉड्यूलेटर – 3 नग
- कॉन्पैक्ट कंपनी का सिल्वर कलर का मॉड्यूलेटर – 1 नग
- आई-विसिनो कंपनी का सिल्वर कलर का मॉड्यूलेटर – 1 नग
- एनआईजी कंपनी का सिल्वर कलर का मॉड्यूलेटर – 1 नग
- शार्प कंपनी का काले कलर का मॉड्यूलेटर – 8 नग
- वीडियोकॉन कंपनी का सफेद कलर का डीटीएच बॉक्स – 7 नग
- वीडियोकॉन कंपनी का काले कलर का डीटीएच बॉक्स – 2 नग
- टाटा स्काई कंपनी का काले कलर का डीटीएच बॉक्स – 1 नग
पुलिस ने श्याम लाल खुराना के खिलाफ धारा 37,51,63 कापीराइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी मालखरौदा,सहायक उप निरीक्षक पी.आर.पैकरा, आरक्षक शत्रुघन जांगडे, आरक्षक शैलेन्द्र देवांगन, महिला आरक्षक धरमी सिदार एवं मालखरौदा थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।