बलौदाबाजार। प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की दिनांक 26.12.2020 से गुमशुदा हो गई है कि थाना में गुम ईं क्र. 86/20 कायम कर लड़की के नाबालिक होने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की आशंका पर अपराध क्र 483/20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार पता तलाश की जा रही थी। मुखबीरों एवं गवाहों से पुछताछ के आधार पर सायबर सेल बलौदाबाजार से अपहृता के मोबाईल नंबर की काल डिटेल निकाला गया, जिसकी लोकेशन गुजरात के ग्राम सोलसुम्बा कृष्णा नगर थाना उमरगांव जिला बल्साड़ होना पता चला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से से चर्चा कर दिगर प्रांत (गुजरात) जाने की अनुमति प्राप्त कर, पुलिस टीम को अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात रवाना किया गया। उक्त् टीम द्वारा बड़ी चालाकी एवं तत्परता दिखाते हुए प्राप्त लोकेशन में दबिस देकर, अपहृता को सुनील कुमार मण्डल् पिता राम प्रकाश मंडल के कब्जे से बरामद कर अपहृता एवं आरोपी को थाना पलारी लाया गया ।
अपहृता से पुछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी सुनील मंडल से फेसबुक में पहचान हुई थी, उसके द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ गुजरात ले गया था जहॉ पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है. ममाले में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सों एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी सुनील कुमार मंडल को दिनांक 27.01.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया जायेगा । छानबीन से पता चला कि आरोपी सुनिल कुमार मंडल बिहार राज्य के ग्राम बलीराजपुर थाना बाबुगड़ी जिला मधुबनी का निवासी है जो किराये के मकान में गुजरात में रहता था ।