बिलासपुर

इस तारीख से बंद रहेगा अचानकमार टाइगर रिजर्व…कोरोना और होली के मद्देनजर प्रशासन ने लिया फैसला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में रोजना केस बढ़ रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। वहीं ​फिर से भीड़ भाड़ वाले जगहों में लोगों के आने-जाने पर प्रशासन रोक लगा रही है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: छात्रों को जनरल प्रमोशन देने से मना नहीं कर सकते निजी स्कूल…सभी को मानना होगा सरकार का आदेश – मंत्री रविंद्र चौबे

इस बीच बिलासपुर जिला प्रशासन ने अचानकमार टाइगर रिज़र्व को बंद कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों और होली के मद्देनजर अचानकमार टाइगर रिजर्व 28 और 29 मार्च को बंद रहेगा। बता दें कि 28 को होलीका दहन किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन 29 मार्च को होली मनाई जाएगी।

यह भी पढ़े: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल…जानिए अपने शहर के दाम

इधर राजधानी में नई गाइडलाइन जारी
कोरोना के कारण राजधानी रायपुर में नई गाइडलाइन जारी हुआ है। जिसके तहत होली मिलन सहित सभी सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे, साथ ही सभी पर्यटन स्थलों में आम जनता का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, संस्कृति खेलकूद समारोह पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़े: SUPREME COURT का अहम फैसला: दो महीने में महिला अधिकारियों को मिले स्थायी कमीशन

वही धार्मिक स्थल सिर्फ व्यक्तिगत पूजा के लिए खुले रहेंगे। विवाह या अंत्येष्टि कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। सभी प्रकार की सभा रैली धरना जुलूस पर रोक रहेगी। दोपहिया वाहन में दो और कार में चार से अधिक व्यक्ति सवार नहीं हो सकेंगे। डीजे नगाड़ा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा। दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। जिन इलाकों में एक से ज्यादा कोरोना मरीज मिलते हैं, उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े: 25 किलो गांजा जब्त…तस्करी करते देवर और भाभी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *