सक्ती मे आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही: 5 महीने बाद FIR दर्ज करने दिया निर्देश…इधर बीमारी का बहाना बना बैडमिंटन खेल रहे टीआई…पढ़िए पूरा मामला
सक्ती। नवगठित सक्ती जिले मे जिला बनने के बाद आयकर विभाग की टीम ने 9 नवंबर 2022 को सक्ती नगर मे करीब 6 से 7 लोगों के यहां ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की थी। कार्यवाही के बाद से ही लोगों के मन यह जानने की उत्सुकता थी की आयकर विभाग की टीम को छापामारी में क्या मिला।
इस संबंध मे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान एक कांग्रेसी नेता के यहां से बुकी का पूरा इंस्ट्रूमेंट, करीब 70 से 80 मोबाइल के साथ एलसीडी टीवी बरामद हुआ था। जिसमें आयकर विभाग की टीम को करीब 1000 करोड़ से ऊपर सट्टा से जुड़े लेन-देन का साक्ष्य मिला था। बताया गया की इस सट्टा रैकेट का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा था। जिसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेसी नेता को पूछताछ के लिए कई बार आयकर कार्यालय बुलाया था।
सूत्रों की माने तो इनकी संपत्तियों को चिन्हांकित किया जा चुका है। जिसमें करीब 8 से 9 नाम सामने आए है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आयकर विभाग ने सक्ती थाने को निर्देशित किया है। लेकिन पुलिस इस मामले में कार्यवाही करने से बचती नजर आ रही है।
इस संबंध मे जानकारी लेने के लिए SNN24 के संवाददाता जब सक्ती थाना पहुंचे। तब वहां उपस्थित स्टाफ से आयकर विभाग द्वारा एफआईआर के लिए दस्तावेज दिए जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि आयकर विभाग से एफआईआर के लिए फाइल आई है लेकिन वह फाईल थाना प्रभारी के पास है और थाना प्रभारी की तबीयत खराब है।
उक्त मामले में जानकारी के लिए हमने जब टीआई प्रवीण राजपूत से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी बैडमिंटन खेल रहा हूं, बाद में फोन लगाना।