जांजगीर चांपासक्ती

सक्ती पुलिस की 6 जुआरियों पर कार्यवाही: पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे…10 नग मोटरसायकल, 6 नग मोबाईल सहित 60690 रुपए जब्त

जांजगीर-चांपा। जिले मे पुलिस की विशेष टीम ने रेड कार्यवाही कर पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 60, 690 रूपये, 10 नग मोटर सायकल, 6 नग मोबाईल व 8 गड्डी ताश बरामद किया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक जांजगीर विजय अग्रवाल के द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गांजा ब्रिकी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी थानों को दिया है। जिसके लिए सभी थाना क्षेत्रों मे मुखबिर सक्रिय किया गया है। इसी तारतम्य मे दिनांक 02.09.22 को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम सिपाहीमुड़ा में पैसे का दाव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है।

सक्ती पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। जहाँ जुआ खेलते पाये जाने पर चांपा निवासी डंगेश्वर देवांगन(35), सक्ती निवासी राहुल कंवर(27), उरगा थाना क्षेत्र के कर्तनाला निवासी दिनेश कुमार टण्डन(37), उरगा थाना क्षेत्र के सेमीपाली निवासी विश्वनाथ खरे(48), सक्ती निवासी जगनाथ बरेठ(31), सक्ती निवासी सुरेन्द खर्रा(23) को पकड़ा है। जुआरियो के कब्जे से कुल 60,690 रूपये, 10 नग मोटर सायकल, 6 नग मोबाईल व 8 गड्डी ताश बरामद किया है। जुआरियो के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 312/22 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया है।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप मित्तल, निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरीक्षक ललित चन्द्रा, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तौफिक, जितेन्द्र परिहार, कमल किशोर साहू, अजय प्रताप कुर्रे, आरक्षक ईश्वरी साहू, दिलहरण कश्यप , मोहन कंवर, छोटे लाल अजगल्ले , पुरूषोत्तम राजपूत, किशन राज, सेवन देवागंन व महेन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles