जांजगीर चांपा

ग्राम जेठा मे जीवनदीप समिति सक्ती के सदस्य अधिवक्ता राकेश रोशन महंत ने श्रीफल तोड़कर एवं फीता काटकर नवधा रामायण का किया शुभारंभ

सक्ती: ग्राम जेठा में 12 मार्च को श्री अखण्ड नवधा रामायण के मुख्य अतिथि जीवनदीप समिति सक्ती के सदस्य अधिवक्ता राकेश रोशन महंत द्वारा श्रीफल तोड़कर एवं फीता काटकर चैपाई का वाचन कर नवधा रामायण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मानस गायन व रंगोली प्रतियोगित का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे पुरस्कार भी रखे गए है। ग्राम जेठा मे दोपहर को कलश यात्रा निकाली गई उसके बाद शाम 6 बजे नवधा रामायण का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि राकेश रोशन मंहत ने उपस्थित ग्रामीण श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र को अपने जीवन मे उतार कर स्वयं तथा परिवार के जीवन को सफल बनाया जा सकता है, श्री राम के बताए आदर्शों को अपने जीवन मे हम सबको उतारना चाहिए और उनके बताए मार्ग मे चलना चाहिए। इससे ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा और शांति सद्भाव, प्रेम एवं भाईचारा की स्थापना होगी। नवधा रामायण 9 दिन का रखा गया है और इसी दिन 21 मार्च को प्रतियोगिता का फाइनल भी किया जाएगा इसके पश्चात 22 मार्च को आयोजन का अंतिम कार्यक्रम चढौ़त्री, पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, एवं प्रसाद आशीर्वाद होगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरवन सिदार, ग्राम पंचायत जेठा के पूर्व सरपंच गणेश चंद्रा, सरपंच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती चंपा देवी चंद्रा, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जेठा शिवम चंद्रा, उप सरपंच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती परमिला रम्हैया बरेठ, कृष्णा कंवर, लखन बरेठ, सहित गणमान्य नगारिक उपस्थित रहे।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button