भारत

तेंदुलकर, बद्रीनाथ, यूसुफ के बाद इरफान पठान भी आए कोरोना की चपेट में…रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था भाग

नई दिल्ली। सचिन तेंडुलकर के बाद युसूफ पठान और अब इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि इसके कोई भी लक्षण मुझमें नजर नहीं आए है। इरफान ने कहा कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बता दें कि इरफान पठान हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में फिर होगा लॉकडाउन ? देखें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

राजधानी रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ी एक के बाद एक कोरोना की जद में आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद  टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित हुए थे। आपको बता दें रायपुर में हाल ही में सचिन तेंदुलकर,बद्रीनाथ और यूसुफ पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़े: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…सातवें वेतनमान का बकाया वेतन भुगतान आदेश जारी

इरफान पठान के पहले यूसुफ पठान ने ट्वीट कर बताया था कि वह अपने घर में ही क्वारंटीन हैं।  यूसुफ पठान ने कोरोना का पता लगने के बाद लिखा था, ‘मैं हल्के लक्षण के बाद चेक कराने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मैंने खुद को अपने होम क्वारंटीन किया है और जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं सभी से यह निवेदन करता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।’ वहीं इरफान पठान को कोरोना के लक्षण नहीं दिखाए दिए थे, लेकिन टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़े: शर्मनाक: 3 साल की मासूम के मुंह में अंडा डालकर दुष्कर्म…हालत नाजुक

इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।’’

यह भी पढ़े: Important Notice: आज ही करवा लीजिए पैन से आधार लिंक…नहीं तो देना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *