रायपुर। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा हो रही बढ़ोतरी के बाद अब आटो पार्ट्स व इंजन आयल की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है। इंजन आयल में 10 फीसद व आटो पार्ट्स की कीमतों में पाच से सात फीसद की बढ़ोतरी हो गई है।
यह भी पढ़े: तिरुपति बालाजी से अगवा शिवम की 15 दिनों बाद हुई सकुशल वापसी…आंध्रप्रदेश पुलिस ने पिता को सौंपा
आटो पार्ट्स कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही गाड़ी सर्विसिंग का शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। इंजन आयल में हुई इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को ही माना जा रहा है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ मे अब आबकारी अमले को मिलेंगे आधुनिक हथियार
कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। आटो पार्ट्स के साथ ही गाड़ियों के टायर में भी 10 फीसद तक बढ़ोतरी है। पहले जो टायर आपको एक हजार रुपये में उपलब्ध था, अब उसकी कीमत 1100 रुपये तक हो गई है। आने वाले दिनों में इनमें और तेजी आ सकती है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ मे अब आबकारी अमले को मिलेंगे आधुनिक हथियार
डीजल वाहनों की मांग घटी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अब डीजल वाहनों की मांग में भी कमी आने लगी है। डीजल की कीमतें भी अब पेट्रोल के बराबर हो रही है। इसका असर यह हो रही है कि वाहन कंपनियां भी ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों के साथ ही पेट्रोल कारों पर ही ज्यादा फोकस कर रहे है। बताया जा रहा है कि बीते छह महीनों में ही अगर देखा जाए तो डीजल वाहनों की मांग में 20 फीसद तक की कमी आई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते जल्द ही माला भाड़े में और बढ़ोतरी की तैयारी है। इससे खाद्य सामग्री और महंगे हो जाएंगे।
यह भी पढ़े: तीन गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम: स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 की जगह 30 रुपये में मिलेगा…जानिए वजह