
रायपुर
AIIMS का फैसला: OPD सेवाएं, A, B ब्लॉक के नियमित ऑपरेशन थियेटर आज से बंद…इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी
रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है। आदेश के अनुसार A, B ब्लॉक के नियमित ऑपरेशन थियेटर आज से बंद कर दिए गए हैं।
वहीं 30 बेड और 10 ICU बेड की क्षमता भी बढ़ाई गई। हालांकि ट्रामा, इमरजेंसी, प्रसूति संबंधी इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
वहीं 30 बेड और 10 ICU बेड की क्षमता भी बढ़ाई गई। हालांकि ट्रामा, इमरजेंसी, प्रसूति संबंधी इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।