रायपुर

1 अप्रैल से हवाई सफर होगा महंगा…प्रति यात्री किराया में हुआ इजाफा…जानें कितना देना होगा अतिरिक्त चार्ज

रायपुर। देश में लगातार बढ़ते तेल की कीमतों के बाद अब इसका असर हवाई सफर में भी देखने को मिल रहा है। 1 अप्रैल से हवाई सफर को महंगा हो जाएगा। नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना होगा।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में 30 फीसद तक सस्ती होगी विदेशी शराब…इस साल बंद नहीं होगी कोई दुकान

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आज आधी रात से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। यानी 12 बजे के बाद से जो भी टिकटे बुक की जाएगी। उन यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। जारी शेड्यूल के अनुसार एयरपोर्ट पर प्रति पैसेंजर 550 रु फीस लगेगी।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: महुआ से शराब नहीं…अब बनेगा लड्डू और चाकलेट

यूजर डेवलपमेंट के तहत यह फीस ली जाएगी। एविएशन सिक्योरिटी फीस भी 150 रु से बढ़कर 200 रु किए गए हैं। 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 3 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी…स्वास्थ्य विभाग की सचिव बनी शहला निगार…रीना कंगाले को अतिरिक्त प्रभार

बताया कि अतिरिक्त किराए से जो राशि एकत्र होगी इस राशि से एयपोर्ट पर अतिरिक्त सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसका पूरा हिसाब रखा जाएगा।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: आबकारी आयुक्त ने किया शराब दुकान का औचक निरीक्षण…कतार में दिखे शराब प्रेमी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *