“बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट” के नाम से जाना जाएगा बिलासपुर का एयरपोर्ट…पहले फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर CM भूपेश ने जताई खुशी

बिलासपुर। 1 मार्च से बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर तैयारियां तेजी से चल रही है। वहीं आज बिलासा एयरपोर्ट में पहले फ्लाईट की सफल ट्रायल लैंडिंग हुई। बता दें कि इसके बाद टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़े: वित्त सेवा संवर्ग के 3 दर्जन से अधिक अधिकारी क्रमोन्नत…कई अफसरों के तबादले भी…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश।

पहले फ्लाईट की ट्रायल लैंडिंग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताई। वहीं आज मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट का नामकरण कर दिया। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज से बिलासपुर का एयरपोर्ट “बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट” के नाम से जाना जाएगा। बताया कि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद द्वारा भी इस सम्बन्ध में अनुरोध किया गया था।

इसे भी पढ़े: कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को किया निलंबित…एसडीओ समेत चार को कारण बताओ नोटिस…जाने पूरा माजरा।

इसे भी पढ़े: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Motera Cricket Stadium का किया उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद आज पहले फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग हुई। इस दौरान एयरपोर्ट पर अधिकारियों की टीम मौजूद रहे हैं।

इसे भी पढ़े: DGP अवस्थी के निलंबन आदेश के खिलाफ DSP ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका…हाईकोर्ट का आदेश…“तत्काल बहाल करें”…जानिए पूरा मामला।

बिलासपुर जुड़ेगा दिल्ली से

पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

इसे भी पढ़े: रायपुर: धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने विधानसभा में उठाया किसानों का मुद्दा…मुख्यमंत्री से पूछा आखिर सोलर पंप के आवेदन क्यो हुए निरस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *