बिलासपुर। लॉकडाउन में शराब न मिलने के कारण जाने अनजाने में कुछ लोगों की मौत भी हो रही है, शराब की लत छूट नहीं रही जिसके कारण कभी अल्कोहल युक्त सैनीटाइजर पी ले रहे हैं तो कहीं अल्कोहल युक्त सिरप पीकर खुद की जान गंवा दे रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला आज बिलासपुर में देखने को मिला है। जहां अल्कोहल युक्त सिरप पीकर 4 ग्रामीणी युवकों की मौत हो गई।
यह घटना सिरगिट्टी के कोरमी गांव की है, जहां सिरप पीकर 4 ग्रामीण युवक की मौत हो गई तो तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये सभी युवक एक ही परिवार के हैं, शराब नहीं मिलने से इन्होंने सिरप पी लिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।