सक्ती:- मंसाराम जय नारायण प्रतिष्ठित फर्म के अनूज गर्ग ने वर्ष 2020 की चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) की परीक्षा पास कर सक्ती शहर का नाम रौशन किया है।
अनूज गर्ग दिलीप गर्ग के पुत्र है। इसी परिवार से इनके दो भाई प्रदीप गर्ग एम..बी.ए. तथा आयुष गर्ग भी सी.ए. है।
अनुज गर्ग ने यह सफलता मुंबई से पढ़ाई कर प्राप्त की है।
इस सफलता के लिए राजकुमार अग्रवाल एवं समस्त शक्ति वासियों ने बधाई दी है।