जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती के लिए 2 मई तक आवेदन आमंत्रित
जांजगीर चांपा। एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतवार आंगनबाड़ कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों को भरने आवेदन 18 अप्रैल से आमंत्रित किए गए हैं।
व्यक्ति या अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हों वे 18 अप्रैल से 02 मई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) मे सीधे जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
रिक्त पदों की विवरण इस प्रकार हैं
सरखों परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्हाईबंद के केंद्र 02 और गौद परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत मौहा डीह के केंद्र 01 कार्यकर्त्ता पद हेतु, परिक्षेत्र जांजगीर ग्रामीण के ग्राम पंचायत खोखरा के केंद्र 04 सहायिका पद हेतु।
Follow Us