रायपुर। रायपुर जिले के लाइवलीहुड कॉलेज, जोरा और लाईवलीहुड कॉलेज खम्हारडीह शंकर नगर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न अल्प अवधि के प्रशिक्षण कोर्स के लिए रायपुर जिले के युवाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। जिले के 18 से 45 वर्ष के युवा इसके माध्यम से निश्शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: अब 24 घंटे मिलेगा राशन…लाइन में लगने की जरूरत भी नहीं…ऑटोमेटिक मशीनें बांटेंगी अनाज
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके तहत डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसियेट कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि 400 घंटे हैं। इसके लिए योग्यता-10वीं पास है। इसी तरह सेविंग मशीन ऑपरेटर एवं सेल्फ इम्लॉयड टेलर की न्यूनतम योग्यता 5वीं पास है।
इसे भी पढ़े: CM भूपेश बघेल दिल्ली में केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से करेंगे मुलाकात…चावल उठाव- कोटा बढ़ाने करेंगे चर्चा
मशरूम ग्रोवर कोर्स की अवधि 200 घंटे है और योग्यता 8वीं पास है। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 9109321845, 9399791163, 7000720097, 9713079953, 9893961694 या कार्यालय के फोन नम्बर-0771-24430660771 या 2281881 में संपर्क किया जा सकता हैं।
इसे भी पढ़े: Fashion World: छत्तीसगढ़ की ज्योति प्रकाश ने पहना मिसेस इंडिया यूनिवर्स का ताज