बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ मे सीमेंट संयंत्रों की मनमानीः शासन के नियमों को दिखा रहे ठेंगा…उम्र से पहले मनमानी ढंग से कर रहे कर्मचारियों का रिटायरमेंट

बलौदाबाजार जिले को सीमेंट संयंत्रों का गढ़ कहा जाता है. इस गढ़ में सीमेंट संयंत्रों की मनमानी लगातार जारी है. वे अब शासन द्वारा रिटायरमेंट को लेकर बनाए गए नियमों को ताक में रखकर अपनी मनमानी मे उतर आए हैं. जिस पर पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कड़ा विरोध जताते हुए इस पर शीघ्र कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि, सीमेंट संयंत्रों की मनमानी को लेकर पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीमेंट संयंत्रों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठाते हुए बताया कि शासन के नियमों को ताक में रखकर सीमेंट संयंत्र अपने कर्मचारियों को 58 वर्ष की उम्र में ही रिटायरमेंट दे रही है, जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य पत्र के प्रकाशन में 58 वर्ष की आयु को बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है. ऐसे में सीमेंट संयंत्र शासन के नियम के विरुद्ध काम कर रही है.

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इस बात की जानकारी श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाने की बात कहते हुए सीमेंट संयंत्र के प्रबंधकों से नियम का पालन करते हुए कर्मचारियों को न्याय देने की बात कही. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के राज मे किसी के प्रति अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमेंट संयंत्रों द्वारा कर्मचारियों के प्रति की जा रही मनमानी को शीघ्र रोकने और राजपत्र मे प्रकाशित शासन द्वारा प्रकाशित नियमों का पालन करते हुए समय पूर्व रिटायर किए गए कर्मचारियों को शीघ्र वापस लेने की मांग की है. प्रेसवार्ता मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी गोस्वामी उपस्थित थे.

Related Articles