रायपुर
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने खत्म किया प्रदर्शन…मंत्री प्रेमसाय सिंह ने जल्द मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
रायपुर। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। मंत्री प्रेमसाय सिंह से मुलाकात के बाद शिक्षकों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत इन पदों पर निकली भर्ती…प्रति माह 22,000 रुपए सैलरी
मंत्री प्रेमसाय सिंह ने सहायक शिक्षकों की मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है। मंत्री से मांगें जल्द पूरी होने के बयान के बाद सहायक शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़े: 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज
आपको बता दें आज प्रदेशभर से करीब 40 हजार शिक्षक वेतन विसंगति के साथ कई मांगों को लेकर सीएम हाउस घेराव करने निकले थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्हें बीच में ही रोक लिया था।