रायपुर। फोन पर लोगों से एटीएम नंबर लेकर या लॉटरी में गिफ्ट मिलने का ऑफर देकर ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम से ठगी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम से ठगी करने की कोशिश की है। मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात शख्स ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का नाम लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर एजेंसी से बात कर ठगी करने की कोशिश की है। लेकिन एजेंसी मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले की जानकारी संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को दी, जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।