रायपुर

आज से मुफ्त बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड…’आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की होगी शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत पूरे एक महीने प्रदेश में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान से प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके लिए हितग्राही अपने नजदीक के चॉइस सेंटर्स पर संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का 21वां बजट: पहली बार 5 हजार करोड़ का चाइल्ड बजट…हर पंचायत में राशन दुकानें…100 अंग्रेजी स्कूल…गांवों में नई सड़कों की मिलेगी सौगात

जहां मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभियान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। इसके लिए मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिलों में कलेक्टर को दी गई है। इसके अलावा जिला पंचायत CEO अपने स्तर पर टीम गठित करके अभियान की निगरानी करेंगे।

इसे भी पढ़े: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज: छत्तीसगढ़ के 100 अस्पतालों में आज से बुजुर्गों को लगेगा टीका…प्राइवेट हॉस्पिटल में देनें होंगे 250 रु.

बता दें कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच इसी साल 18 फ़रवरी को MOU पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब छत्तीसगढ़ समेत देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़ और पुदुचेरी जैसे राज्य शामिल हैं।

इसे भी पढ़े: स्कूल के खिलाफ याचिका: बकाया फीस न देने पर पैरेंट्स को भेजा था नोटिस…बच्चे को स्कूल से निकालने की दी थी धमकी…मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *