इंदौर। न्यायनगर जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड बब्बू उर्फ सुल्तान ने शनिवार शाम खजराना पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एसआइटी उसकी तलाश में जगह-जगह छापे मार रही थी। डर के कारण वह कार में ही रातें गुजार रहा था। खजराना थाना पुलिस के मुताबिक 10 मार्च को एसडीएम अक्षयसिंह मरकाम की शिकायत पर आरोपित बब्बू उर्फ सुल्तान पुत्र शेख चांद खान और उसके पार्टनर छब्बू उर्फ साबिर पुत्र नन्नो खां सहित 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। छब्बू तो घर से पकड़ा गया, लेकिन बब्बू आष्टा से चकमा देकर भाग गया।
पुलिस ने उसके भाई इमरान और समीर को गिरफ्तार किया तो वह दबाव में आ गया। एसआइटी ने उसकी लोकेशन निकाल ली और रिश्तेदारों के घर छापे मारने शुरू कर दिए। पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। दबाव बनाने पर शनिवार को उसने खुद ही सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी दर्शाने से बच रही है। टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक अभी कार्रवाही चल रही है। उधर, पुलिस ने उसके भाई व पार्टनर केशव नाचानी को रिमांड पर लेकर फर्जीवाड़े संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।