
सक्ती मे भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली सिरप जप्त: 8640 नग सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवालिया निशान…सक्ती मे खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थ
सक्ती जिले में पुलिस ने भारी मात्रा मे नशीली सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 8500 नग नशीली सिरप और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोरबा से सक्ती होते हुए चांपा जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीली सिरप के साथ दोनों आरोपियों को धर दबोचा। वही पुलिस की इस कार्यवाही पर कई सवाल भी उठ रहे है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक ट्रक मे भारी मात्रा मे अवैध नशीली सिरप भरकर तस्करी की जा रही है। ट्रक कोरबा की ओर से निकलकर सक्ती होते हुए चांपा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रास्ते मे ग्राम डडाई (ठाकुर दिया तालाब के पास) रोड किनारे घेराबंदी किया। गाड़ी आने पर पुलिस ने उसे रोककर ट्रक में सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया।

ट्रक सवार लोगों ने अपना नाम कैलाश कुमार तिवारी पिता शिवप्रसाद तिवारी (43 वर्ष) साकिन रायपुर हीरापुर जिला रायपुर और मोहम्मद तौशिफ उर्फ प्रिंस पिता मोहम्मद यूसुफ आजाद (33 वर्ष) साकिन कालूंगा मस्जिद के पास जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) होना बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक (भारत बेंच) क्रमांक UP 64 AT 6529 के अंदर में ट्रांसपोर्ट सामान के अंदर छिपाकर प्लास्टिक के 36 नग बोरी मे नशीली सिरप मिला।
प्रत्येक बोरी में दो दो कार्टून और प्रत्येक कार्टून में 120-120 नग शीशी WINGS PHARMA 100-100ML लिखा ONEREX COUGH SYRUP और WINCEREX COUGH SYRUP क्रमशः 4080 और 4560 नग सील बंद शीशी था। प्रत्येक ONEREX शीशी की कीमत 150 रुपए तथा प्रत्येक WINCEREX शीशी की कीमत 180 रुपए लिखा लेबल लगा हुआ शील बंद हालत में मिला। सिरप की कुल मात्रा 864000 ML (864 लीटर) किमती 14 लाख 32 हजार 800 रुपए व ट्रक (भारत बेंच) क्रमांक UP 64 AT 6529 कीमती 700000 रुपए को पुलिस ने जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल
वही सूत्रों की माने तो तस्कर सक्ती के किसी विक्रेता को सिरप देने आए हुए थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने उनका नाम भी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाना बुलाकर उनसे पूछताछ की। लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें लेनदेन करके छोड़ दिया गया। लोगों का कहना है कि अगर आरोपियों को सिरप लेकर चांपा ही जाना था तो उन्हे सक्ती आने की कोई जरूरत ही नही थी। कही न कही पुलिस की यह कार्यवाही कई सवाल खड़ा कर रही है, जो जांच का विषय है।
सक्ती में नशीली सिरप और गोली का बढ़ता कारोबार
सक्ती मे अवैध रूप से नशीली सिरप बेचने का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। इस अवैध काम के मुनाफे को देखते हुए युवा वर्ग भी इसके जाल मे फंस कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे है। वही इसका सेवन करने वाले भी अपना मानसिक संतुलन खो रहे है। लेकिन पुलिस ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही कर रही है, जिसकी वजह से यह कारोबार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। नशीले पदार्थो का परिवहन करते समय पुलिस इनपर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाती है, जबकि कई लोग खुलेआम ठेले और गुमटियों मे बैठकर नशीली सिरप और गोली का काम कर रहे है, लेकिन इनपर कार्यवाही नही हो रही है।
सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की एक ट्रक मे भारी मात्रा मे नशीली सिरप की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से कुल 8640 नग अवैध सिरप जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।