सक्ती। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के छात्रों ने कोरोनाकाल को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा को लेकर छात्र प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति एवं अनुविभागीय अधिकारी शक्ति को ज्ञापन सौंपा । अन्य छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय, ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर सकती है तो फिर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड को क्यों नहीं? ऑफलाइन परीक्षा की सूचना सुनकर हमारे माता पिता भी चिंतित हैं इस समय सुरक्षा का लिहाज से ऑफलाइन परीक्षा देना भी असभंव प्रतीत होता है , हमारी मांग है कि शासन प्रशासन से ऑफलाइन परीक्षा का आदेश को रद्द कर ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने विचार कर शीघ्र निर्णय ले, छात्रों के मांग पूरी नहीं पर चरणबद्ध आंदोलन चेवतनी भी दी।

इस दौरान छात्र नीलकंठ पटेल (छात्र प्रतिनिधि) डोलवंत सिंह मरकाम (प्रदेश कोषाध्यक्ष) गोडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ छात्र- आशीष पटेल, देवेंद्र चौहान, आनंद जयसवाल, प्रताप कंवर , अनूप,शुभम, केतन पटेल, किशन कर्ष, अमित दुबे, मुकेश , मनीष कुर्रे लोकेश राजेश, कमलेश कुमार, सुरेंद्र वर्मा , घनश्याम साहू, रुपेश यादव आदि सम्मिलित रहे।
