सक्ती

सक्ती रेलवे स्टेशन मे बड़ा हादसा: OHE वायर की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलसा युवक…इलाज के लिए बिलासपुर रेफर

सक्ती। जिले के रेलवे स्टेशन मे आज बड़ा हादसा हो गया जिससे पूरे स्टेशन मे हड़कंप मच गया। सक्ती स्टेशन मे एक युवक OHE वायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने के बाद घायल को 108 की मदद से ईलाज के लिए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे एक युवक सक्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर खड़ी पार्सल ट्रेन के उपर से गुजर रही OHE वायर की चपेट में आ गया। अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है की वह युवक रेल फुट ओवर ब्रिज से गिरा या फिर खुद पार्सल ट्रेन के उपर चढ़ कर OHE वायर को पकड़ा था। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया है इस वजह से व्यक्ति का नाम और हादसे की वजह स्पष्ट नही हो सकी है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button