भारत

नीता अंबानी का बड़ा एलान: रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के कोरोना वैक्सीन का खर्चा उठाएगी कम्पनी

मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए जोरो पर टीकाकरण चल रहा है. इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बड़ा एलान किया है. नीता अंबानी ने बयान जारी करके कहा है कि कंपनी रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों के वैक्सीनेशन का खर्चा खुद उठाएगी.

इसे भी पढ़े: Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती…बिना एग्जाम के होगा सेलेक्शन…इस Direct Link से करें अप्लाई

हम अब इस लड़ाई के आखिरी चरण में हैं- नीता अंबानी

नीता अंबानी ने बयान जारी कर कहा है, ‘’सभी के समर्थन से हम जल्द ही इस महामारी को खत्म करेंगे. लेकिन तबतक सावधानी बरतते रहें. हम अब इस लड़ाई के आखिरी चरण में हैं. हम जीतेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मुकेश अंबानी और मैंने फैसला किया है कि हम रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराएंगे.’’

इसे भी पढ़े: तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप मामले में बड़ा खुलासा…इनकम टैक्स को मिले 350 करोड़ हेराफेरी के सबूत

नीता अंबानी की कर्मचारियों से अपील

नीता अंबानी ने कर्मचारियों से अपील की कि जो भी लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द वैक्सीन के लिए बने सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं. ताकि जल्द से जल्द इस महामारी को पीछे छोड़ा जा सके. टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है था.

इसे भी पढ़े: कोरोना का टीका लगने के 17 घंटे बाद बुजुर्ग महिला की मौत…मचा हड़कंप…डॉक्टरों ने कही ये बात

इन्फोसिसएक्सेंचर भी कर चुकी हैं एलान

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर भी भारत में अपने कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण की लागत का बोझ खुद वहन करेंगी. इन्फोसिस अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को फ्री में टीका लगवाएगी. एक्सेंचर भी अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च खुद उठाएगी.

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में की गई घटिया एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन की सप्लाई…स्टेट लैब में जांच के बाद हुआ खुलासा

1.77 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन

बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है और आज गुरुवार तक 1.77 करोड़ लोगों को डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक गुरुवार शाम 7 बजे तक कुल 1,77,11,287 वैक्सीन खुराक दी गई हैं. इनमें 68,38,077 हैल्थकेयर वर्करों को पहली और 30,82,942 हैल्थकेयर वर्करों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं 60,22,136 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली और 54,177 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी गई है.

इसे भी पढ़े:CG JOB: 10वीं एवं 12वीं पास युवक-युवतियों के लिए 32 पदों पर निकली भर्ती…ऐसे करे अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *