IANS CVOTER सर्वे मे बड़ा खुलासा: भूपेश बने आम जनता को खुश रखने वाले देश के नंबर-1 मुख्यमंत्री
रायपुर। जनता को खुश रखने में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है। यह बात आईएएनएस-सी वोटर्स के सर्वे में सामने आई है। सर्वे में दावा किया गया है कि देश में सबसे में एंटी-इनकम्बेंसी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की है। एजेंसियों के मुताबिक यह देश्व्यापी सर्वे था, जिसमें राज्यों से पता किया गया कि लोग अपने सीएम से कितने खुश या नाराज हैं।
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में 2023 अंत में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके पहले भी राज्य बेरोजगारी दर के मामले में देश में नंबर एक पर आ चुका है। बता दें कि भूपेश सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में कसावट लाते हुए पिछले पौने चार साल में 6 नए जिलों और 77 से ज्यादा नई तहसीलें और कई अनुविभाग शुरू किए हैं। अब छत्तीसगढ़ में जिले बढ़कर 33, तहसीलें 227 तथा अनुविभाग 108 हो चुके हैं।
खुशहाली की वजहें
- राज्य में पिछले एक साल से बेरोजगारी दर देशभर के राज्यों में सबसे कम बनी हुई है। यह लगातार 1 प्रतिशत से नीचे है।
- राजीव किसान न्याय योजना, गोधन समेत न्याय योजनाओं के जरिए लोगों के खाते में डेढ़ लाख करोड़ रुपए पहुंचाए।
- सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना और हेल्थ में हाट-बाजार व शहरी क्लीनिक आदि से लोगों को सीधी राहत।
भेंट-मुलाकात: अड़भार को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल
सीएम भूपेश भेंट-मुलाकात के लिए चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और अडभार नगर पंचायत को पर्यटन स्थल बनाने समेत कई घोषणाएं की।