जांजगीर चांपाबाराद्वार

जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर: उड़ीसा के व्यापारी ने बाराद्वार में खड़ा किया अरबों का साम्राज्य…आयकर विभाग के निर्देश पर कलेक्टर ने 30 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगाई रोक

जांजगीर चांपा। जिले के बाराद्वार तहसील मे आदिवासियों की जमीन की खरीदी-बिक्री का धंधा जोरों पर है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सुर्खियों में है। आदिवासियों की जमीन की खरीदी-बिक्री करने वाले सभी व्यक्ति बाहरी है। इनके द्वारा भोले-भाले आदिवासी किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन अपने नाम करवा ली है जिसमें एक नाम ज्ञानचंद अग्रवाल का है, जो राउरकेला उड़ीसा का निवासी है।

विदित हो कि बाराद्वार स्थित डीएमसी का मालिक ज्ञानचंद अग्रवाल है, जो मूलतः उड़ीसा के राउरकेला का निवासी है। जिसने चंद वर्षों में ही छत्तीसगढ़ के भोले-भाले आदिवासी किसानों की जमीन को औने-पौने दाम में खरीद कर उक्त जमीन पर अरबों रुपए का साम्राज्य खड़ा कर दिया है।

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति की करीब 30 एकड़ भूमि पर जिला कलेक्टर ने आयकर विभाग के निर्देश पर खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है जिसकी जांच में अनेक खामियां और चोरियां पकड़ में आ रही है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button