
बड़ी खबर: अब सितंबर तक मुफ्त राशन…केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए और बढ़ाया
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच गरीबों के लिए शनिवार को सरकार बड़ी राहत लेकर आई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने अब इस साल सितंबर तक 80 करोड़ आबादी को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद मोदी सरकार ने अप्रैल 2020 में गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य था महामारी के दौरान गरीबों के लिए भोजन सुनिश्चित करना।

सरकार पर 80 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा
इस साल अप्रैल से सितंबर तक 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने से सरकार पर 80 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से लेकर इस साल मार्च तक सरकार 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इस प्रकार खाद्य सुरक्षा से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी योजना पर सरकार इस साल सितंबर तक 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च कर देगी।
प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है
गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थी को उसके सामान्य कोटे के अलावा प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रति परिवार को लगभग दोगुना राशन मिल रहा है। इस साल मार्च तक 759 लाख टन अनाज का वितरण हो चुका है। अप्रैल से सितंबर तक मुफ्त राशन वितरण के लिए और 244 लाख टन अनाज का आवंटन किया गया है। खास बात है कि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति देश के किसी कोने में इस योजना का लाभ ले सकता है।
पीएम मोदी ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘भारत का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।’
बढ़ती चली गई योजना की समय सीमा
उस समय इस योजना की शुरुआत सीमित अवधि के लिए की गई थी लेकिन जरूरतों को देखते हुए इसकी समय सीमा बढ़ती चली गई। इस साल 31 मार्च को मुफ्त राशन योजना की अवधि समाप्त हो रही थी। माना जा रहा है कि यूक्रेन संकट की वजह से बढ़ रही महंगाई को देखते हुए सरकार ने गरीबों से जुड़ी अन्न योजना को जारी रखने का फैसला किया है, ताकि उन पर अनाज खरीदने का आर्थिक भार नहीं आए।
राशन नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत?
अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और फिर भी आपको मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिल रही है तो ऐसी स्थिति में आप नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) जो हर राज्य में मौजूद है उसके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर क्लिक करके करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.