बिलासपुर। सोमवार से देश के हवाई नक्शे पर बिलासा एयरपोर्ट का नाम भी शामिल हो जाएगा। बिलासा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
इसे भी पढ़े: MBBS छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी…कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद
एक मार्च से बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज व दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री निवास से इस संबंध में मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। दोपहर 3:30 बजे नागर विमानन मंत्री पुरी व इसके ठीक 10 मिनट बाद 3:40 बजे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल जुड़ेंगे। इधर बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधा की शुरुआत के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के दिग्गजों व शहरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। बिलासा एयरपोर्ट परिसर में विशाल डोम तैयार हो गया है। डोम में मंच बनाया गया है। सीएम बघेल और केंद्रीय विमानन मंत्री पुरी वर्चुअल अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसे भी पढ़े: रायपुर पुलिस ने बचाई युवती की जान…सुसाइड करने से रोका
जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव के अलावा जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। कलेक्टर डा. सारांश मित्तर भी अपनी बात रखेंगे। वीडियोग्राफी के जरिए बिलासा एयरपोर्ट का दृश्य दिखाया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट में मौजूद सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी देंगे।
इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या…जांच मे जुटी पुलिस
ऐसे चलेगा शुभारंभ कार्यक्रम
2:45 बजे- सीएम हाउस नेटवर्क से जुड़ेगा।
2:45-2:47 बजे- कलेक्टर अपनी बात रखेंगे।
2:47- 2:50 बजे- राज्य शासन के सौजन्य से वीडियो के जरिए एयरपोर्ट की जानकारी दी जाएगी।
2:50-2:53 बजे- शुभारंभ, फीता काटेंगे व दीप प्रज्जवलित करेंगे।
2:53- 3:00 बजे – यात्रियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल चर्चा करेंगे।
3:00-3:20 बजे- अतिथियों का परिचय कार्यक्रम।
3:20-3:30 बजे- जबलपुर से आने वाला एलायंस एयर का विमान लैंड करेगा।
3:30-3:40 बजे- नागर विमानन मंत्री पुरी कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे।
3:40- 3:50 बजे- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे।
3:50 बजे- एलायंस एयर के सीईओ धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
4:00 बजे- प्रयागराज से दिल्ली विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।