जांजगीर चांपा

सट्टा-पट्टी लिखते एक आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले मे सट्टा-पट्टी लिखते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपी को करनौद मेन रोड में सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा था। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बिर्रा पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि तालदेवरी निवासी राहुल साहू के द्वारा मिलन, श्रीदेवी, राजधानी नामक सट्टा में अंको में रुपये पैसे का दांव लगवा कर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान करनौद जाकर आरोपी राहुल साहू को सट्टा-पट्टी का हिसाब लिखते हुए पकड़ा।

आरोपी के कब्जे से 3500 रुपए नगद व मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी पर धारा 4(क) व 151 के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Articles