कवर्धाभारत

बीजेपी पार्षदों ने अपने ही दल के नेता प्रतिपक्ष पर लगाया कांग्रेस से सांठगांठ का आरोप…भाजपा जिला अध्यक्ष से की हटाने की मांग

कवर्धा। भाजपा के पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय को पद से हटाने की मांग की है. शहर में कुल 27 वार्ड है, उसमें से सिर्फ भाजपा के 6 पार्षदों ने जीत हासिल की थी, जबकि 2 सीट निर्दलीय जीत कर आए थे. बाकी सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. नगरी निकाय चुनाव के 8 महीने बाद वार्ड नंबर 3 के पार्षद उमंग पांडेय को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नगर पालिका में दी गई थी.

इसे भी पढ़े: निलंबित कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक को राज्य सरकार ने किया बहाल…आदेश जारी।

भाजपा के पार्षदों का आरोप है कि कांग्रेस के साथ मिलकर उमंग पांडेय अकेले ही निर्णय ले लेते है और बांकी पार्षदों को दरकिनार कर देते है. जिसे लेकर काफी दिनों से नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय से नाराजगी जाहिर कर रहे है. हालांकि उमंग पांडे को भाजपा पार्षद समझा चुके है कि नगर पालिका की बैठक में मुद्दे की बातों को गंभीरता से उठाया जाए. लेकिन वो पार्षदों की बात को हल्का में लेते हुए मनमानी करते रहे.

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: CM भूपेश की मंत्रियों-अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक…मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करने कलेक्टरों को जारी हुआ निर्देश… बार्डर पर टेस्टिंग।

जिसके बाद आज भाजपा के पार्षदों ने जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर और नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की मांग की है. इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि उमंग पांडेय से भाजपा पार्षद नाराज चल रहे है. आज मुझे पत्र मिला है. उसमें नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की मांग की है. पार्टी में बैठक कर बात करेंगे और प्रदेश स्तर पर बात को पहुंचाया जाएगा. जैसे प्रदेश स्तर के आलाकमान फैसला लेंगे, वैसे निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े: वित्त सेवा संवर्ग के 3 दर्जन से अधिक अधिकारी क्रमोन्नत…कई अफसरों के तबादले भी…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *