रायपुर

दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हुए भाजपा नेता: कार का कांच तोड़कर इतने लाख किए पार…जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। जिले मे भाजपा नेता दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गए। वो अपने दोस्त के यहां शादी के आयोजन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने शादी भवन के बाहर अपनी इनोवा कार को खड़ी किया था। तभी उठाईगीरों ने कांच तोड़कर उसमें रखे सवा लाख रुपए को पार कर दिया। जब वो अपनी कार के पास वापस आए, तब उठाईगीरी की जानकारी मिली। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।

दयालबंद निवासी भाजपा नेता ऋषि केसरी शुक्रवार की शाम गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए निकालने गए थे, जहां उन्होंने सवा लाख रुपए निकलवाया। फिर रुपयों को काले रंग के बैग में रखकर कार की सामने की सीट में रख दिया।

इस दौरान वे डीपी कॉलेज के पास स्थित सीए सुभाष अग्रवाल के यहां गए। यहां से अपने दोस्त और एल्डरमेन यतीश गोयल के यहां शादी के आयोजन में शिव टॉकीज चौक के पास स्थित जगन्नाथ मंगलम गए। जहां इनोवा कार को मेन रोड के किनारे खड़ी कर अंदर गए, फिर वापस जाने के लिए कार के पास पहुंचे, तो कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर बैग में रखे रुपए गायब थे।

भाजपा नेता ऋषि केसरी ईंट भट्ठा भी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि लेबर पेमेंट करने के लिए बैंक से रुपए निकाले थे। शादी भवन से वे लेबर पेमेंट के लिए ही जाने वाले थे, बहरहाल तारबाहर पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button