कवर्धा

CG मे बॉयफ्रेंड ने मां-बेटी को गला घोंटकर मार डाला: चौथी शादी करना चाहती थी महिला, इनकार करने पर विवाद के बाद डबल मर्डर

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड ने मां-बेटी को मारा है। 37 वर्षीय महिला अपने बॉयफ्रेंड पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम अश्वनी कुमार पांडेय (40) है, जो बिलासपुर के कीर्ति नगर का रहने वाला है। वहीं, वसुंधरा वैष्णव (37 वर्ष) अपने मां पार्वती वैष्णव (60 वर्ष) के साथ कवर्धा के शिक्षक कॉलोनी में रहती थी। वसुंधरा का कुछ महीनों से अश्वनी के साथ अफेयर चल रहा था। महिला शादी करना चाहती थी। इससे पहले भी वह तीन शादियां कर चुकी थी।

कोर्ट मैरिज के लिए दोनों किया था आवेदन

बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए 3 दिसंबर 2023 को आवेदन भी दिया था। इस बीच दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। आरोपी शादी की बात टालता रहा। शादी नहीं करने से नाराज वसुंधरा बॉयफ्रेंड अश्वनी पर दबाव बनाती रही, लेकिन वह नहीं माना। बाद में शादी करने से मुकर गया।

दोनों के बीच शादी की बात पर विवाद

आरोपी अश्वनी ने बताया कि 22 फरवरी को वसुंधरा वैष्णव ने उसे बात करने घर बुलाया था। अश्वनी जब घर पहुंचा तो वसुंधराऔर उसकी मां पार्वती दोनों घर पर थे। इस दौरान दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ।

गुस्से में आरोपी ने गला दबाकर मार डाला

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आरोपी ने पहले वसुंधरा की गला दबाकर हत्या की, फिर वो उसकी मां के कमरे में गया और उसे भी गला दबाकर मार डाला। आरोपी ने बताया कि दोनों की हत्या के बाद मकान में बाहर से ताला लगाया और मोबाइल, स्कूटी को लेकर भाग गया।

CCTV से मिला आरोपी का सुराग

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी शादी से मुकर गया था। इसी को लेकर विवाद हुआ और मां-बेटी की उसने हत्या कर दी। वारदात के बाद CCTV खंगाले गए और आरोपी को अभनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला से शादी नहीं करना चाहता था आरोपी

एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक वसुंधरा पहले भी तीन शादियां कर चुकी थी और चौथी शादी आरोपी से करना चाहती थी लेकिन आरोपी शादी नहीं करना चाहता था। वसुंधरा ने आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत भी कि थी अश्वनी ने उसका लाखों का सामान रखा है और शादी नहीं कर रहा है। समझाइश के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई थी।

घटना के दिन वसुंधरा को ब्यूटी पार्लर ले गया था

घटना के दिन आरोपी अश्वनी वसुंधरा को ब्यूटी पार्लर लेकर गया था। घर लौटने पर दोनों के बीच एक बार फिर शादी को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला। सबूत मिटाने के लिए उसने मां पार्वती की भी हत्या कर दी।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

रविवार की शाम कवर्धा SP कार्यालय के सामने बंद मकान से दुर्गंध आ रही थी। पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ा, जहां मां-बेटी की लाश मिली थी। लाश पर फिनाइल की गोलियों डाली गई थी, ताकी बदबू बाहर न जाए।

कवर्धा में 2 महीने में 6 हत्याएं, 3 बड़ी वारदात

  • पहली वारदात- 14-15 जनवरी की दरम्यानी रात नागाडबरा गांव में 3 बैगा आदिवासी परिवार को जिंदा जलाकर मारा गया था।
  • दूसरी वारदात- 19-20 जनवरी की दरम्यानी रात लालपुर गांव में साधराम कि गला रेत कर हत्या।
  • तीसरी वारदात- 25 फरवरी को मां और बेटी की खून से सनी लाश मिली।
Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button