रायपुर। चार्टड एकाउंट फाइनल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, इस परीक्षा में रायपुर के भ्रमर जैन ने देशभर में टॉप किया है, ICAI ने इसके परिणाम जारी कर दिए हैं।
रायपुर के भ्रमर जैन 76.38% के साथ देश में पहले स्थान पर रहे । इस उपलब्धि से उन्होंने राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।