भारत

Aadhaar Card में बदल सकते है अपनी फोटो…जानिए ये आसान प्रोसेस

Aadhaar Card can change your photo, know this easy process

देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेज है। आधार के होने से सभी काम सरल हो गए हैं। बैंक अकाउंट खुलवाना, सब्सिडी या कोई सरकारी लाभ और राशन पाने के लिए भी आधार कार्ड नंबर जरूरी है। कई लोग हैं जिन्हें अपने आधार में लगी फोटो पसंद नहीं है। ऐसे में आज हम मदद करने जा रहे हैं। बता दें बड़ी सरलता से कोई भी अपने आधार में लगी तस्वीर बदलवा सकता है।

आधार कार्ड में फोटो बदलने का प्रोसेस

  1. सबसे पहले यूडीआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां Get Aadhaar सेक्शन में जाकर आधार नामांकन, अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  2. फॉर्म को भरने के बाद आधार केंद्र में जाकर जमा करना होगा।
  3. नामांकन पर फिंगर प्रिंट, रेटीना स्कैन और फोटोग्राफ क्लिक होगी।
  4. आधार जानकारी अपडेट करवाने के लिए 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना है।
  5. फोटो को अपडेट करने का आवेदन स्वीकार हो जाता है। फिर एक यूआरएन या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Update Request Number) मोबाइल नंबर पर आता है।
  6. इस नंबर की सहायता से आवेदन को ऑनलाइन ट्रेक किया जा सकता है।

आधार सेवा केंद्र में जाएं बिना करें काम

  1. सबसे पहले यूडीआई की वेबसाइट पर जाएं। वहां Aadhaar Card Update Correction फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  2. अब फॉर्म को ध्यान से भरें।
  3. फॉर्म भरने के बाद यूआईडीआई के क्षेत्रीय ऑफिस के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखना है।
  4. इसके बाद लेटर के साथ फोटो साइन करके अटैच करना है।
  5. फॉर्म और पत्र दोनों को यूआईडीआई के ऑफिस पर पोस्ट कर दें। दो सप्ताह के अंदर नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

बच्चों के लिए बनाएं बाल आधार कार्ड

बच्चों का आधार नीले रंग का होता है। इसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। बाल आधार कार्ड में माता या पिता के आधार नंबर को लिंक किया जाता है। साथ ही मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होता है।

  1. आधार रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस, बैंक या आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  2. आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर फॉर्म भरें।
  3. सेंटर पर बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र लगेगा।
  4. बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट, जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म सबमिट करना है। बच्चे की फोटो भी ली जाएगी। इस लिए उसे साथ में ले जाएं।
  5. अगर बच्चे की उम्र पांच साल से अधिक है, तो बायोमेट्रिक रिकॉर्ड भी होगा।
  6. पूरी प्रक्रिया होने पर एक एनरॉलमेंट स्लिप जनरेट होगी। जिसमें आईडी, नंबर और तारीख लिखी होगी।
  7. आधार एनरॉलमेंट के 3 महीनों के अंदर आधार कार्ड घर पर पोस्ट द्वारा आ जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *